लखनऊ: फर्नीचर दुकान में लगी आग, दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

लखनऊ में शनिवार की सुबह लेखराज मेट्रो स्टेशन के बगल में आग की लपटें देखकर स्थानीय लोगों ने फायर सर्विस विभाग को सूचित किया। मेट्रो स्टेशन के नजदीक आग की सूचना पाते ही इंदिरा नगर, हजरतगंज फायर सर्विस स्टेशन से तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी।

जानकारी के मुताबिक, मेट्रो स्टेशन के नीचे से शक्ति नगर ढाल मार्ग पर फर्नीचर की दुकान में सुबह 10 बजे के करीब आग लगी। आग लगने के कुछ मिनटों के भीतर ही लपटें उठने लगी और फैलने से माहौल बदल गया। आग बढ़ती देख उधर से गुजरने वाले वाहनों को दूसरी दिशा में गुजारा गया।

फर्नीचर की दुकान से जुड़े कर्मचारियों के अनुसार लकड़ी से बने सोफा-मेज समेत अन्य सामान आग की चपेट में आया है। सूचना पर आई फायर ब्रिगेड ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग से बहुत सारा फर्नीचर का सामान जलकर नुकसान हो गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/मोहित

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें