[ आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम ]
- निदेशक ने शार्टसर्किट से आग लगाने की जताई संभावना
- जानमाल का नहीं हुआ नुकसान
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
पीजीआई, लखनऊ। सोमवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे सुलतानपुर रोड स्थित कल्याण सिंह सुपरस्पेशलिटी कैंसर संस्थान के ओटी ब्लॉक में अचानक आग लग गई।आग लगने की सूचना से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया।
मामले की जानकारी तत्काल अस्पताल के निदेशक आरके धीमान और फायर ब्रिगेड को दी गई। सुरक्षा की दृष्टि से ओटी ब्लॉक में मौजूद मरीजों,तीमारदारों और संस्थान कर्मियों को ओटी बिल्डिंग से आईपीडी में स्थानांतरित कर दिया गया। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं।
आग लगने के कारण के संबंध में निदेशक आरके धीमान ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि ओटी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर स्थित यूपीएस रूम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है।जिस पर काबू पा लिया गया है,आग के कारण चिकित्सा सेवाओं में कोई व्यवधान नहीं आया है, आग के कारणों का पता लगाने के लिए एक जांच टीम का गठन किया गया है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X