राजधानी लखनऊ के कांग्रेस मुख्यालय पर प्रयागराज की करछना ब्लॉक से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक व समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह ने आज कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ली। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले यह समाजवादी पार्टी के लिए बड़ा झटका है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, अराधना मोना शुक्ला, यूपी प्रभारी अविनाश पांडे भी पार्टी ऑफिस में मौजूद रहे।
बता दे कि प्रयागराज ही नही दिल्ली तक अपना और अपने क्षेत्र का झंडा बुलंद करने वाले नेता समाजवादी पार्टी के पूर्व लोकसभा सांसद कुंवर रेवती रमण के पुत्र है उज्जवल रमण सिंह रेवती रमण समाजवादी पार्टी की स्थापना से ही जुड़े हुए हैं यही कारण है कि समाजवादी पार्टी प्रयागराज में एक मजबूत पार्टी मानी जाती है। लखनऊ पहुंचने से पहले हजारों के समर्थकों के साथ अपने गाड़ी के काफ़िले पर सवार होकर समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे
और कांग्रेस का दामन थाम लिया उज्जवल रमण सिंह की कांग्रेस में शामिल होने से समाजवादी पार्टी को प्रयागराज समय पास के जिलों में बड़ा झटका लगा है… कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद उज्जवल रमण सिंह ने कहा लोगों को दिख रहा है संविधान खतरे में है, प्रयागराज में बीजेपी को हराने के लिए हम एक साथ आए हैं, सोनिया, राहुल, प्रियंका और अखिलेश जी का धन्यवाद देना चाहूंगा, यह इन सभी शीर्ष नेतृत्व का फैसला है। हम मजबूती से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।