लखनऊ। ब्लॉक प्रमुख विनय वर्मा डिंपल की अध्यक्षता में गोसाईगंज क्षेत्र पंचायत की बहु प्रतीक्षित महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। क्षेत्र के अधिकांश ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने इस बैठक में प्रतिभाग किया। पूर्व निर्धारित समय के मुताबिक बुधवार को गोसाईगंज ब्लॉक के सभागार में प्रमुख विनय वर्मा डिंपल की अध्यक्षता में बैठक प्रारंभ हुई। बैठक में बीडीओ निशांत राय के साथ एडीओ पंचायत कमल किशोर शुक्ला, एडीओ समाज कल्याण रिद्धिम द्विवेदी, एडीओ आईएसबी सर्वेश्वर पांडेय, अकाउंटेंट अमित यादव, कैशियर सुमित्रा, अवर अभियंता आरईडी रविंदर यादव, अवर अभियंता लघु सिंचाई उदय शंकर प्रजापति, बीएमसी कीर्ति शुक्ला, कार्यवाहक थाना प्रभारी महेंद्र शुक्ला सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में सभी को विस्तार से बताया। ब्लॉक प्रमुख विनय वर्मा डिंपल ने अपने संबोधन में उपस्थित लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं देने के साथ ही तमाम प्रकार की उपयोगी जानकारियां प्रदान की। साथ ही यह भी कहा कि अगर कभी वे भविष्य में पद पर ना भी रहे तब भी जनता की सेवा में इसी प्रकार समर्पित रहेंगे क्योंकि समाजसेवा उनकी रगों में खून बनकर बह रही है।
इस बैठक में प्रधान नेता जितेंद्र कुमार रावत, सुरेश वर्मा, विनोद वर्मा, जीतू सिंह, सुशील वर्मा, आशीष यादव, हीरा सिंह, दिग्विजय चौरसिया, विपिन यादव, अनुपम वर्मा, शाद मोहम्मद, जगरूप सिंह, उमेश यादव, दिनेश यादव, सुनील यादव, सर्वेश कुमार सहित कई प्रधान, प्रधान प्रतिनिधि व क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र में कराए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर मांग पत्र व प्रस्ताव क्षेत्र पंचायत प्रमुख को प्रेषित किया। जिस पर गंभीरता पूर्वक विचार कर शीघ्र ही कार्यवाही का भरोसा प्रमुख द्वारा दिया गया। बैठक का संचालन एडीओ पंचायत कमल किशोर शुक्ल ने किया।