उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दलित युवती के साथ हुए दुष्कर्म के मामले को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। इस बीच राज्य सरकार ने भी बड़ा कदम उठाते हुए प्रमुख सूचना सचिव अवनीश अवस्थी को उनके पद से हटा दिया है। हालांकि वो अपर मुख्य सचिव गृह बने रहेंगे। उनकी जगह तेज तर्रार आईएएस नवनीत सहगल को सूचना विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा चार अन्य आईएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।
बसपा-सपा सरकार में सूचना विभाग संभालने वाले आईएएस नवनीत सहगल को अपर मुख्य सचिव सूचना की जिम्मेदारी दी गई है। अवनीश अवस्थी से सूचना विभाग छीन लिया गया। माना जा रहा है कि यह बदलाव सरकार डैमेज कंट्रोल के साथ मीडिया में सरकार की छवि को बनाने के लिए किया गया।
सरकार में अवनीश अवस्थी का प्रभाव हुआ कम
यूपी ब्यूरोक्रेसी में बड़े फेरबदल में अवनीश अवस्थी से सूचना विभाग का प्रभार हटाया गया शेष विभाग यथावत बने रहेंगे। नवनीत सहगल को अतिरिक्त प्रभार अपर मुख्य सचिव सूचना विभाग बनाया गया। संजय प्रसाद को अतिरिक्त प्रभार प्रमुख सचिव सूचना विभाग बनाया गया। बाबू लाल मीना प्रमुख सचिव समाज कल्याण बनाया गया है। मनोज सिंह से समाज कल्याण विभाग हटाकर अपर मुख्य सचिव सचिव उद्यान बनाया गया। सरोज कुमार MD पूर्वांचल विद्युत वितरण विभाग दिया गया।