लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक लूटकांड का ओरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर : कोतवाली पुलिस ने बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान मदनपुरा मोड़ के पास से लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़कर लूटने के मामले में फरार  25 हजार रुपए के इनामियां आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, एक कारतूस तथा छह हजार आठ सौ तीस रुपये बरामद किया है।

प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह ने बताया कि देवरिया चौकी इंचार्ज अजय कुमार पुलिस बल के साथ मदनपुरा मोड के पास नवाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक संदिग्ध युवक स्टेशन की ओर जा रहा था। पुलिस को शक होने पर जब उसे रोका गया, तो वह भागने की कोशिश करने लगा।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी की और उसे कुछ  दूरी पर पकड़ लिया।

गिरफ्तार युवक से पूछताछ में उसने बताया कि वह दो दिन पहले लखनऊ के चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़ने और वहां से लाखों रुपये के कीमती सामान लूटने में शामिल था। इस लूटकांड में आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बैंक के 42 लॉकरों को काटा था। इस लूटकांड में शामिल एक अन्य इनामियां बदमाश को मंगलवार को गहमर पुलिस ने  मुठभेड़ में मार गिराया गया था,जबकि एक अन्य आरोपी लखनऊ में मारा गया था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पकडा गया आरोपी सीतापुर जिले के  थाना सदरपुर के पिपरपुरवा गांव निवासी विपिन कुमार वर्मा पर लखनऊ में 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था । 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें