[ फ़ाइल फ़ोटो ]
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के कल्ली पश्चिम में करवाचौथ के दिन दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में बयालिस वर्षीय घायल मदन की इलाज के दौरान मौत हो गई।उग्र समर्थकों ने कोतवाली परिसर में शव रख कर जम कर प्रदर्शन किया।
मृतक मदन की पत्नी मंजू रावत के अनुसार एक नवंबर को उनके अर्धनिर्मित मकान के सामने गांव के ही सचिन ने ईंट रखवा दी थी जिस कारण आवागमन में दिक्कतें आ रही थीं।मंजू ने उसे ईंटें हटवाने के लिये कहा तो विवाद पर उतर आया।मामला बढ़ा तो सचिन रावत,राजे,राकेश, शिव कुमार आदि आधा दर्जन से अधिक लोगों के साथ मिलकर घर पर धावा बोल दिया।घर में घुस कर दबंगों ने परिवार के सभी सदस्यों को जम कर मारा, इसी बीच विपक्षियों ने मदन के सर पर धारदार हथियार से कई वार कर दिये।मदन खून से लतपथ होकर गिर पड़ा।
मौके पर लोगों को जमा होता देख विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।मदन को आननफानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे प्रथमिक इलाज कर घर भेज दिया लेकिन दो दिनों बाद ही मदन की हालत गंभीर हो गई तो चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।शुक्रवार की सुबह चिकित्सा के दौरान मदन की सांसें थम गई।पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए मदन के बेटे रोहित की तहरीर पर एनसीआर दर्ज करते हुए आरोपियों का शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया था।
कोतवाली में शव रख कर हुआ प्रदर्शन, पुलिस पर मिली भगत का आरोप –
मदन की मृत्यु के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और मृतक के परिजन,रिश्तेदार और समर्थकों ने कोतवाली परिसर के अंदर शव रख कर जोरदार प्रदर्शन किया।उग्र परिजनों का कहना था कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी पुलिस ने सिर्फ एनसीआर दर्ज की और किसी की गिरफ्तारी नहीं की।पीड़ितों ने पुलिस पर पैसे लेकर एकतरफा कार्यवाही का आरोप लगाया।
प्रदर्शन के दौरान कोतवाली पहुंचे एसीपी कैंट,आश्वासन पर खत्म हुआ प्रदर्शन –
कोतवाली परिसर में शव रख कर परिजन आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे थे।इसी बीच मौके पर पहुंचे एसीपी कैंट पंकज कुमार सिंह ने पीडित परिजनों के साथ बैठक की और उन्हें मामले में निष्पक्ष जांच और कार्यवाही का आश्वसन दिया।एसीपी ने जमा भीड़ को समझा कर शांत कराया।
एसीपी कैंट ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर के मुताबिक कार्यवाही की जाएगी और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी जांच होगी और उनके खिलाफ भी सख्ती से फैसला लिया जाएगा।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X