मोहनलालगज(आरएनएस ) कस्बे से लेकर बाईपास मार्गो पर भले ही मोहनलालगज पुलिस व ट्रैफिक पुलिस जाम से निजात दिलाने का दावा करती हो पर दिन भर कस्बावासी से लेकर गुजरने वाले राहगीरों को जाम की समस्याएं झेलनी पड़ रही इस समस्या को लेकर आमजन सोशल मीडिया पर अपनी पीड़ा को बंया कर रहे है।
मोहनलालगज हाइवे पर स्थानीय पुलिस के अलावा ट्रैफिक पुलिस का दिन भर जमावड़ा रहता है।इसके बावजूद कस्बे में हाइवे पर दिन भर कई बार जाम की स्थिति से लोगो का सामना होता है।वही बात करे मौरावां- बनी मार्ग और गोसाईंगंज जेल रोड सहित अतरौली बाईपास मार्ग की तो यहां की स्थिति दिन भर ऐसी रहती है कि जाम का झाम कभी खत्म होने का नाम ही नही लेता है जिसकी वजह से गुजरने वाले आम राहगीरो को पांच सौ मीटर की दूरी तय करने में घण्टो लग जाता है।ग्रामीणों का आरोप है कि कभी कभार किसी बीमार को अस्पताल ले जाना पड़ता है तो समय पर अस्पताल पहुचने पर हालत और बिगड़ जाती है।