लखनऊ: डॉक्टर की लापरवाही से हुई नवजात बच्चे की मौत

  • लोकबंधु अस्पताल के डॉक्टर पर परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

लखनऊ । यह घटना उत्तर प्रदेश, लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल से जुड़ी है, जहां एक नवजात बच्चे की मौत डॉक्टर की लापरवाही के कारण हुई है। पीड़ित परिवार ने महिला डॉक्टर शालिनी कटियार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप के मुताबिक, डॉक्टर ने गर्भवती महिला को अस्पताल के लेबर रूम में पूरे दिन भरती रखा, लेकिन न तो कोई इलाज किया और न ही परिवार को स्थिति के बारे में जानकारी दी। जब परिवार ने स्थिति के बारे में पूछा, तो डॉक्टर ने अभद्र व्यवहार किया और शाम को जच्चा-बच्चा की हालत गंभीर होने का हवाला देते हुए दूसरे अस्पताल भेज दिया।

परिजनों के अनुसार, इस लापरवाही के कारण नवजात बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद, पीड़ित महिला ने लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है। यह घटना इस अस्पताल की पहले की लापरवाहियों से जुड़ी है, जिससे यह सवाल उठता है कि क्या अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभा रहे हैं।

परिजनों का आरोप है कि इस अस्पताल में कोई कार्रवाई नहीं हो सकती, क्योंकि यहां के अधिकारी और कर्मचारी प्रभावशाली हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले की गंभीरता से जांच कराए जाने की अपील की है, ताकि उन पर कार्यवाही हो और उन्हें न्याय मिले।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन