दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
बिजनौर, लखनऊ। रविवार की शाम लोडर से लादकर ले जा रहे थे दो गोवंशों को राहगीर की शिकायत पर रोका गया। जिसे पूरी तरह से ढक रखा गया था। भागु खेड़ा से बिजनौर की ओर आ रहे लोडर के अंदर से गोवंश के चीखने की आवाज सुनकर पीछे से आ रहे समाजसेवी प्रशांत वाजपेई ने ढका हुआ कवर हटाकर जानकारी चाही तो लोडर में मौजूद तीन लोग झगड़ा करने लगे।
किसी तरह मामले को संभालते हुए समाजसेवी ने गौवंशों को गौशाला में छुड़वाने की सलाह दी तो लोडर में मौजूद तीनों इधर-उधर भागने लगे। प्रशांत की सूचना पर पूरी राष्ट्र नीति की टीम मौके पर आ गई ।इतनी देर में बिजनौर पुलिस को सूचना कर दी गई। थाने के सामने से निकल रहे लोडर को बिजनौर पुलिस ने रोक लिया और पूछताछ की गयी।
मौका देखकर तीन मेंसे एक थाने से फरार हो गया।बचे दो अभियुक्तों को पुलिस ने हिरासत में लेलिया श।खबर लिखे जाने तक बिजनौर थाने पर इंस्पेक्टर द्वारा पूछताछ की जा रही है।प्रभारी निरीक्षक अरविंद राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है , पुलिस बछड़ों को पुनर्वासन के लिए गौशाला के लिए भेज रही है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X