गोसाईगंज लखनऊ। किसानों की समस्याओं को लेकर सोमवार को हरदोइया बाजार स्थित कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें किसानों ने नहरों में पानी न आने की वजह से धान की बेड़ करने में विलंब होने की बात कही। वहीं कुछ किसानों ने बताया कि भीषण गर्मी पड़ रही है, किन्तु गोसाईगंज ब्लाक प्रशासन को खराब पड़े इण्डिया मार्का हैण्ड पम्पो को ठीक करने हेतु शिकायती पत्र बार बार दिये जाने के बावजूद अभी तक उन्हें ठीक नहीं कराया गया है। गोसाईगंज ब्लाक वरिष्ठ उपाध्यक्ष रज्जन लाल वर्मा ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मोहनलालगंज तहसील में किसानों के काफी समय से मामले लंबित पड़े हुए हैं,
जिन्हें तत्काल निस्तारित किया जाये। ब्लाक अध्यक्ष हौंसलेन्दर पटेल ने किसानों की समस्याओं को सुना तथा बीडीओ गोसाईगंज को फ़ोन करके 2 दिन के भीतर खराब हैण्ड पम्पो को ठीक करने का अनुरोध किया। जिस पर खण्ड विकास अधिकारी महोदया ने जल्द से जल्द ठीक कराने का आश्वासन दिया तथा एक सप्ताह के अन्दर एसडीएम मोहनलालगंज से मिलकर समाधान कराने की बात कही।
बैठक में प्रमुख रुप से जिला सचिव हरिश्चंद्र, तहसील उपाध्यक्ष राजेश, बचनखेड़ा महामंत्री प्रताप सिंह,दोरिया महामंत्री हरिनाम,बहरोली न्याय पंचायत संयोजक सत्यदीन वर्मा, हरदोइया न्याय पंचायत संयोजक पीर मोहम्मद दलपतखेड़ा महामंत्री सन्त लाल सिरौना अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह एवं महामंत्री रामकृष्ण दोरिया अध्यक्ष विश्वभर दयाल दलपतखेड़ा प्रचार सचिव प्रेम कुमार सहित तमाम पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।