लखनऊ: पीएसी चतुर्थ बटालियन में तैनात कर्मी की गोली मारकर हत्या, जाँच में जुटी पुलिस

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पीएसी चतुर्थ बटालियन में तैनात एक जवान की रविवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त दक्षिणी विनीत जायसवाल ने सोमवार को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब ढाई बजे पुलिस को 112 नम्बर पर सूचना मिली कि मानस नगर कॉलोनी के पास एक व्यक्ति को उसके घर के बाहर गेट पर गोली मारकर घायल कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस घायल को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना पर फॉरेंसिक टीम और पुलिस अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया।

पुलिस ने मृतक की पहचान प्रयागराज में पीएसी चतुर्थ बटालियन में क्वार्टर मार्शल के पद पर तैनात सतीश कुमार के रूप में की है। परिजनों ने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस की पांच टीमें घटना की जांच में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक