लखनऊ। थाना बिजनौर के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राणा ने थाना दिवस में आए हुए फरियादियों की फरियादें सुनी और निस्तारण के लिए अधिनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित किया। थाना जन सुनवाई दिवस में राजस्व निरीक्षक पाटनदीन तिवारी, लेखपाल संजय शुक्ला, अमरेश कुमार रावत, धीरेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
थाना समाधान दिवस में जंगली खेड़ा निवासी मनोज कुमार यादव ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पुश्तैनी जमीन गाटा संख्या 637क रकबा 0.338 हेo परवर पूरब मैं है जिस पर गांव के ही दबंग भूमाफिया अंशु पाल ने धोखाधड़ी करके कब्जा कर रखा है विवेक पाल उर्फ अंशु पाल का गाटा 334 है ।
इसके पास के गाटा संख्या 637ख रकबा 0.9420 हेo जो कि राजस्व अभिलेखों में ग्राम समाज के नाम से दर्ज है उसपर भी कब्जा कर रखा है जिस पर मकान भी बना लिया है। कई बार शिकायत कर चुके हैं अभी तक न्याय नही मिला। थाना दिवस में भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप युवा मण्डल अध्यक्ष केoकेo सिंह ने ज्ञापन देते हुए बताया कि किसानो की समस्या को लेकर 28 दिसंबर को अनिश्चित