
लखनऊ । जिले में चिनहट थाना अंतर्गत एक अपार्टमेंट में छापेमारी कर पुलिस ने थाईलैंड की 10 महिलाओं काे हिरासत में लिया है। पुलिस इन सभी महिलाओं से पूछताछ कर रही है। इनके लखनऊ में रूकने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हाे सकी है। चिनहट थाना प्रभारी भरत पाठक ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि मल्हौर क्षेत्र में स्थित शक्ति हाईट अपार्टमेंट में कई विदेशी महिलाओं की वांछनीय गतिविधियाें की शिकायत पर छापा मारा गया।
कार्रवाई के दाैरान छह फ्लैटाें से 10 थाईलैंड मूल की महिलाओं काे बरामद किया गया। शुरूआती जांच में पता चला है, कि अर्चित ने इन महिलाओं को किराये पर ठहरा रखा था। वहीं अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों की मानें तो इन महिलाओं की गतिविधियां ठीक नहीं थी और स्पा आदि से इनके जुड़े हाेने की बात सामने आ रही है।

अपार्टमेंट मालिक शक्ति सिंह से भी पूछताछ की गई है। वह इनके किरायेदारी से संबंधित कागजात नहीं दिखा सके हैं। विदेशी नागरिक के रूकने से संबंधित फार्म सी या कोई पासपोर्ट इत्यादि आवश्यक कागजात नहीं मिले हैं। इस संबंध में शक्ति सिंह, अर्चित समेत कुछ अज्ञात लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।