लखनऊ: कुंभ समिट एवं कुम्भ अभिनंदन रोड शो से होगा प्रयागराज महाकुम्भ-2025 का अगाज

उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आयोजन, प्रयागराज महाकुम्भ 2025 का शुभारंभ जनवरी, 2025 से होने जा रहा है। इस महत्वपूर्ण आयोजन से पूर्व, प्रदेश के समस्त 18 मण्डलों में “कुम्भ समिट’ का आयोजन किया गया उत्तर प्रदेश के महाकुम्भ के रोड शो की शुुरुआत वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने हजरतगंज चौराहे से की जिसका समापन गोमती के तट पर होगा .

Vo. इसका उद्देश्य जनमानस को कुम्भ के महत्व से परिचित कराना एवं उन्हें इस सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आयोजन में भाग लेने हेतु प्रेरित करना है। यह आयोजन मुख्यतः संस्कृति विभाग, पर्यटन विभाग, धर्मार्थ कार्य विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित किया जा जाएगा। “कुम्भ समिट के अंतर्गत विभित्र सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं और प्रदर्शनियों का आयोजन होगा।

Vo.2 . उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा महाकुम्भ 2025 के शुभारंभ की तैयारी के क्रम में कुम्भ समिट के अन्तर्गत प्रथम कार्यक्रम 08-09 अक्टूबर, 2024 को आयोजित किया गया इसका उद्देश्य प्रयागराज महाकुम्भ-2025 की भव्यता और गरिमा को प्रदर्शित करना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें