गोसाईगंज लखनऊ। मिशन शक्ति को लेकर मंगलवार को विकासखंड गोसाईगंज के फरीदपुर व अस्ती गांव में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान पंचायत सचिव के साथ महिला पुलिसकर्मियों ने जनता को जागरूक किया।
फरीदपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में पंचायत सचिव भूपेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान नीतू के साथ ही प्रधानाध्यापक सीमा सिंह व स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी को महिला सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई। पंचायत सचिव भूपेंद्र सिंह ने विभिन्न विकास योजना के बारे में सभी को विस्तार से जानकारी दी।
अस्ती गांव में आयोजित कार्यक्रम में सचिव अरुण सिंह के साथ महिला ग्राम प्रधान सुमन व प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र, महिला सब इंस्पेक्टर सोनम राय चंद्रशेखर अंकित शर्मा मनीष सिंह साधना यादव शिव प्रताप मुकेश ज्योति बाला आरती पुष्पा सहित आंगनवाड़ी आशा बहू उपस्थित रहीं। सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। देशभक्ति गीत पर बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया। यहां भी उपस्थित लोगों को पंचायत सचिव अरुण सिंह द्वारा विभिन्न विकास योजनाओं व पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी गई।