Lucknow Protest: लखनऊ में बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार पर जोरदार प्रदर्शन, बोले- ‘जागो हिंदू’

Dainik Bhaskar Photo: लखनऊ में गरजा हिंदू समाज: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

Lucknow Protest: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का मुद्दा वैश्विक स्तर पर गूंज रहा है। हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार और नरसंहार के विरोध में आज लखनऊ में बड़ा प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह प्रदर्शन बांग्लादेश हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के द्वारा हो रहा है। प्रदर्शन में विभिन्न हिंदू संगठनों के लोग शामिल हो रहे हैं।

प्रदर्शन की शुरुआत लखनऊ विश्वविद्यालय से हुई और सुभाष चौराहा होते हुए हजरतगंज चौराहे तक हुआ। इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य देश को बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के हालात पर जागरूक करना है। इस रैली का जरिए भारत सरकार से बांग्लादेश पर सक्रिय कदम उठाने की अपील भी की जायेगी।

इस दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने नारा लगाया। दैनिक भास्कर उत्तर प्रदेश के कैमरे के सामने प्रदर्शनकारियों ने कहा, “जात-पात की करो विदाई, हिंदू-हिंदू भाई-भाई का नारा देते हुए अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने हिंदुओ से जागने की अपील की।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें