लखनऊ : राज्यसभा सांसद ने तहसील बार भवन निर्माण के लिए 20 लाख की धनराशि की दी मंजूरी

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बिजनौर लखनऊ। बिजनौर स्थित सरोजनी नगर तहसील परिसर में सरोजिनी नगर तहसील बार एसोसिएशन ने डॉ दिनेश शर्मा राज्यसभा सांसद व पूर्व उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का पहली बार सरोजनी नगर तहसील आगमन पर भव्य तरीके से स्वागत किया गया इस मौके पर सरोजनी नगर तहसीलदार बृजेंद्र उपाध्याय, सरोजिनी नगर तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह महामंत्री अमितेश कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा उपाध्यक्ष प्रेम शंकर यादव कनिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार यादव वरिष्ठ कार्यकारिणी राजेंद्र प्रसाद यादव प्रमोद कुमार सिंह सहित पदाधिकारी, सदस्य व सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

सरोजिनी नगर तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने बताया कि अधिवक्ताओं के लिए जो कैंपस निर्धारित किया गया है उसमें कुछ राजस्व की आवश्यकता है जिससे तहसील बार भवन व सड़क और मंदिर कार्य है। जिसके लिए डॉक्टर दिनेश शर्मा से 15 लख रुपए की धनराशि मांग की गई डॉ दिनेश शर्मा राज्यसभा सांसद ने बताया कि सरोजिनी नगर तहसील उत्तर प्रदेश की तहसीलों का केंद्र बिंदु है और मैं चाहता हूं कि यहां पर एक डिजिटल लाइब्रेरी वह अप का संचालन शुरू किया जाए, जिससे नए आने वाले अधिवक्ताओं को ज्ञान अर्जन करने की सहायता मिलेगी और साथ ही अधिवक्ताओं के कैंपस में जो सहायता राशि की आवश्यकता है उसमें जो भी खर्च आएगा।

वह हमारे द्वारा निर्वाहन कराया जाएगा अभी 15 लख रुपए की जो धनराशि की मांग की गई है उसमें से हम 5 लाख और बढ़कर 20 लख रुपए कर रहे हैं इसे तहसील और सीडीओ दफ्तर से पूरे कार्य की कार्य योजना तैयार कर भेज दें जिससे कार्यवाही कराई जा सके सभी लोगों को ज्ञात ही होगा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसका लाभ आम जनमानस को हो रहा है प्रदेश में जो तहसील में कर्मचारी व अधिकारियों की कमी की वजह से कार्य बाधित हो रहे हैं उसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों प्रकार से नियुक्तियां की जा रही हैं जल्द ही आम जनमानस को अधिकारियों व कर्मचारियों की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा सभी कार्य सुचारू रूप ढंग से चलते रहेंगे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें