लखनऊ : राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) ने एसजी पीजीआई (SG PGI) को ए++ ग्रेड प्रदान किया है।एसजी पीजीआई ए++ ग्रेड हासिल करने वाला पहला संस्थान बनाराजधानी के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की ओर से ए++ ग्रेड प्रदान किया गया है। नए साल के मौके पर पीजीआई को मिले ए++ ग्रेड से संस्थान में खुशी का माहौल है। नैक के मूल्यांकन के बाद एसजी पीजीआई ए++ ग्रेड हासिल करने वाला प्रदेश का पहला संस्थान बन गया है।
इस उपलब्धि के लिए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और संस्थान की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने एसजीपीजीआई को बधाई दी है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि यह प्रदेशवासियों के लिए गौरव का क्षण है और यह प्रदेश और देश के अन्य विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के लिए भी प्रेरणादायी है। निदेशक आरके धीमान ने राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल का आभार व्यक्त किया और उनके मार्गदर्शन और सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया, जिसके कारण यह उपलब्धि हासिल हुई। निदेशक ने बताया कि संस्थान को 3.66 सीजीपीए से मान्यता मिली है। नैक टीम ने पिछले साल 7 से 9 नवंबर के बीच पीजीआई का निरीक्षण किया था।
नैक संस्थान को सात बिंदुओं पर ग्रेड देता है। सात मानदंडों के प्रमुख डॉ अमित गोयल (प्रथम), डॉ शुभा फड़के और डॉ चिन्मय साहू (द्वितीय), डॉ सीपी चतुर्वेदी (तृतीय), डॉ धर्मेंद्र भदौरिया और डॉ आवले रूपाली भालचंद्र (चौथे), डॉ पुनीता लाल और डॉ राघवेंद्र एल (पांचवें), डॉ विनीता अग्रवाल (छठे), डॉ नारायण प्रसाद (सातवें) के साथ आईक्यूएसी प्रभारी डॉ राजेश हर्षवर्धन, कार्यकारी रजिस्ट्रार लेफ्टिनेंट कर्नल वरुण बाजपेयी, आईआईक्यूए समन्वयक डॉ जय किशुन और कई अन्य ने इस उपलब्धि के लिए कड़ी मेहनत की, निदेशक आरके धीमान ने सभी को धन्यवाद दिया और उनके योगदान की सराहना की।