लखनऊ छावनी परिषद के हाउस टैक्स,वाटर टैक्स,तथा शॉप रेंट का ई छावनी पोर्टल से भुगतान लम्बे समय से लगातार बाधित चल रहा है।ठप चल रहे पोर्टल की जगह दूसरे विकल्पों पर विचार करने और सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों ने सोमवार को छावनी के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।
सदर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतबीर सिंह राजू के नेतृत्व में मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर को दिये गये ज्ञापन में सतवीर सिंह राजू ने बताया कि ई छावनी पोर्टल में ख़ामियां होने की वजह से छावनी की जनता व दुकानदारों को हाउस टैक्स व वाटर टैक्स जमा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है राजू ने अनुरोध किया है कि हाउस टैक्स,वाटर टैक्स तथा शॉप रेंट चेक द्वारा,आरटीजीएस द्वारा,पेटीएम द्वारा अथवा कैश द्वारा लिया जाए।इसपर अभिषेक राठौर ने व्यापार मंडल की माँग को रक्षा मंत्रालय तक पहुँचाने के लिए कहा है,
उन्होंने बताया कि ये आदेश रक्षा मंत्रालय से ही है कि पोर्टल के जरिये ही पैसे लिये जाएँ। सतवीर सिंह राजू ने कहा कि सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि यह दिक़्क़त सिर्फ लखनऊ कैंट में ही नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान की 62 छावनियों में भी है।उसके साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए 1 दर्जन पियाऊ छावनी छेत्र में लगवाए जाएँगे।सदर चौराहे स्थित वाटर कूलर में 500 लीटर की एक टंकी और लगेगी।पशुओं के लिए जगह जगह पानी की व्यवस्था छावनी परिषद करवाएगी,
तथा शीघ्र ही एक पशु चिकित्सक की नियुक्त की जाएगी।सदर चौराहा स्थित सौचालय के बाहर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगवाई जाएँगी तथा सौचालय का कनेक्शन सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा।यह आश्वासन छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर ने दीया।मुलाकात के दौरान महामंत्री सुनील वेश,उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल,मंत्री विपिन दयाल आदि उपस्थित रहे।