
अवैध संबंधों के चलते महिला की गला रेतकर हत्या
0 .मड़ियांव थाना क्षेत्र की घटना
लखनऊ। मड़ियाव थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय हड़कम्प मच गया जब एक 40 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि अवैध संबंधों को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही हत्या आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि मड़ियांव थानाक्षेत्र के धतिंगरा गांव में रहने वाला अनीता देवी (40) की शुक्रवार को गांव के ही खुशीराम व उसके बेटे आकाश ने मिलकर हत्या कर दी।
घटना से पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, खुशीराम की पत्नी और अनीता के पति की मौत हो चुकी है। मौजूदा समय में खुशीराम और अनीता दोनों साथ में रहते थे। इसी बात को लेकर खुशीराम का बेटा आकाश अपने पिता से नाराज रहता था। शुक्रवार को दोनों ने मिलकर अनिता को रास्ते से हटाने के लिये उसकी हत्या कर फरार हो गये। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर फरार दोनों हत्यारोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
.पुलिस की दिखी लापरवाही
मड़ियाव थाना क्षेत्र में महिला की हत्या की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की घोर लापरवाही सामने आयी है। बताया जा रहा है कि जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी तो घायल महिला की सांसे चल रही थी। पुलिस महिला को अस्पताल ले जाने की बजाये पूछताछ करने में जुट गई और महिला ने दम तोड़ दिया। वहींए मौके पर मौजूद एक युवक ने इसकी वीडियो बना ली है।















