लखनऊ : व्यापारियों का नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ शुरू, 7 मई को खेला जायेगा फाइनल

लखनऊ । लखनऊ व्यापार मण्डल द्वारा लाला विश्म्भरदयाल अग्रवाल मेमोरियल क्रिकेट चैंपियन नाईट टूर्नामेन्ट का आगाज ग्रीन पार्क स्पोर्ट्स हब राजाजीपुरम में किया गया।

टूनामेन्ट के आयोजक व लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ व्यापार मण्डल से सम्बद्ध व्यापार मण्डलों की 16टीमों के द्वारा मैच खेले जायेंगे जोकि रात्रि 8बजे से 10 एवं 10से 12 बजे तक दो मैच प्रतिदिन होंगे। फाइनल मैच 7मई को खेला जायेगा। आज पहल मैच बुलाकी अड्डा मार्केट से लखनऊ लोहा व्यापार मण्डल की टीम खेलेगी।

दूसरा मैच यहियागंज रन मशीन से कैंट युवा व्यापार मण्डल खेलेगी । लखनऊ व्यापार मण्डल पहली बार आयोजित कर रहा है जिससे पूरे शहर के व्यापारी काफी उत्साहित है। इस तरीके के आयोजन अब समय समय पर होते रहेंगे। शहर के व्यापारियों के द्वारा यह टूनामेन्ट खेले जायेंगे जिससे उनके बच्चों में खेल के प्रति जागरूकता और बढ़ेगी युवा पीढ़ी को सीखने का मौका मिलेगा।

यहियागंज व्यापार मण्डल के युवा अध्यक्ष कुश मिश्र ने बताया कि यहियागंज की 2टीमें मैदान में उतरेंगी। एक यहियागंज रन मशीन जिसके कैप्टन दीपक गुप्ता एवं यहियागंज वारियार टी के कैप्टन कुश मिश्रा होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन