भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान द्वारा “गन्ना उत्पादन तकनीक एवं कृषि संसाधन वितरण” विषय पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हैदरगढ़, बाराबंकी एवं रौजागाँव अयोध्या के दो सौ किसानो ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान द्वारा चलायी जा रही उनुसूचित उप-योजना के अंतर्गत किया गया। कार्यक्रम में किसानो को गन्ने की प्रमुख कीट एवं बीमारी नियंत्रण, उन्नत गन्ना किस्में तथा स्प्रेयर की उचित प्रयोग की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उदघाटन और समापन डा० आर विस्वनाथन निदेशक द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में निदेशक ने किसानो को बैट्री चालित स्प्रेयर तथा वर्मी बेड का वितरण किया। निदेशक विश्वनाथन ने किसानो को अच्छी गन्ना उपज लेने तथा खेती से होने वाली आय बढ़ाने हेतु नई तकनीकों को अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में डा० वेद प्रकाश सिंह अध्यक्ष फसल उत्पादन विभाग, डा० अरुण बैठा,नोडल ऑफिसर उनुसूचित उप-योजना एवं डा० बरसाती लाल तथा डा० कामता प्रसाद, प्रधान वैज्ञानिक ने भी हिस्सा लिया।