लखनऊ : एसजीपीजीआई में राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम में हुआ उपचार केन्द्र का उद्घाटन

लखनऊ के हेपेटोलॉजी विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम (एनवीएचसीपी) के तहत उपचार केंद्र का आज उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के तहत हेपेटाइटिस बी के लिए मुफ्त डीएनए परीक्षण और हेपेटाइटिस सी के लिए आरएनए परीक्षण किया जाएगा।

हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी के मरीजों को मुफ्त परामर्श और दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। कार्यक्रम का लक्ष्य हेपेटाइटिस के समूल खात्मे का लक्ष्य साधना और 2030 तक देश भर में हेपेटाइटिस सी का उन्मूलन करना है।

इन सेवाओं का लाभ उठाने के इच्छुक मरीजों को सोमवार और शुक्रवार को हेपेटोलॉजी ओपीडी में अपना पंजीकरण कराना होगा एनवीएचसीपी केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम में डा० ब्रिजेश राठौड़ (यूपी-डीजीएमएच), संजय गांधी पी जी आई के के डीन प्रोफेसर शालीन कुमार, चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर वीके पालीवाल,सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रो० राजन सक्सेना,नोडल अधिकारी,यूपी-एनवीएचसीपी डा० विकासेंदु अग्रवाल,हेपेटोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रो अमित गोयल व सहायक प्रोफेसर हेपेटोलॉजी डा० सुरेंद्र सिंह और डा० अजय मिश्रा उपस्थित थे।पीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आर के धीमन ने विभाग द्वारा की गई इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त की और उम्मीद जताई कि इस कार्यक्रम के तहत हेपेटाइटिस बी और सी से पीड़ित मरीजों को मुफ्त जांच और उपचार सुविधाओं से लाभ होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना