लखनऊ: नगर निगम में सफाई कर्मियों का अनोखा प्रदर्शन, कूड़े का ढेर लगा किया विरोध

लखनऊ । नगर निगम के जोन 5 में सफाई कर्मियों ने अपनी सैलरी में कटौती के खिलाफ एक अनोखा प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन में सफाई कर्मियों ने जोन 5 कार्यालय के गेट के सामने कूड़े का ढेर लगाकर अपना विरोध व्यक्त किया।

सफाई कर्मियों का यह धरना सुबह 6:00 बजे से जारी है, जिसमें उन्होंने झाड़ू और कूड़ा रखकर अपनी स्थिति को उजागर किया है। उनका स्पष्ट कहना है कि जब तक उन्हें पूरी सैलरी नहीं दी जाती, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

इस प्रदर्शन के दौरान जोन 5 के अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं थे, जिससे कर्मियों में और भी नाराजगी है। जोनल नंदकिशोर ने बताया कि सफाई कर्मियों के द्वारा की जा रही इस प्रदर्शन का मुख्य कारण उनकी सैलरी में कटौती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अधिकारियों से बातचीत कर जल्द ही मामले का निस्तारण कराया जाएगा।

यह प्रदर्शन लायन एनवायरनमेंट कंपनी के तहत काम कर रहे सफाई कर्मियों द्वारा किया जा रहा है, जो ठेकेदार द्वारा सही वेतन न मिलने से नाराज हैं। प्रदर्शनों के चलते स्थानीय जनजीवन प्रभावित हो रहा है और इससे संबंधित अधिकारियों को जल्द ही ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन