लखनऊ : प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, पत्नी ने बनाया था प्लान

लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में 30 दिसंबर 2024 को कमरे में मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने बुधवार को घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दावा किया है कि पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके भाई के साथ मिलकर हत्या की थी। पुलिस ने महिला उसके प्रेमी और उसके भाई को​ गिरफ्तार किया है।

लखनऊ प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय ने बताया कि न्यू हैदरगंज निवासी शत्रुघन राठौर का शव 30 दिसंबर को उनके आवास पर मिला था। पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी कि अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर उनके पति की हत्या कर दी।

पुलिस ने मामले की जांच में पाया कि राखी राठौर का प्रेम प्रसंग धर्मेंद्र राठौर के साथ चल रहा है। इसकी जानकारी शत्रुघन काे हो गई थी, जो इसका विरोध कर रहा था। इसी कारण पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनायी कि पति को रास्ते से हटा देंगे और यह अफवाह फैलायेंगे कि बीपी की अधिक दवा खाने से उसकी मृत्यु हो गई है। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर देंगे। उन्होंने इसी प्लान के तहत वारदात को अंजाम भी दिया। लेकिन बच्चों ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी, जिससे उनकी साजिश का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने शत्रुघन की हत्या में उसकी पत्नी उसके प्रेमी और आरोपित के भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें