दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
पीजीआई, लखनऊ। नगरनिगम जोन आठ के खरिका प्रथम वार्ड की कालोनी के जलभराव और उजड़े पड़े मुख्य मार्ग की सूरत बदने का काम शुरू हो गया है। पिछले तीस वर्षों से जल भराव और आवागमन की असुविधा झेल रहे वासियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
बतादें कि रायबरेली रोड की तेलीबाग बाजार स्थित पुलिस चौकी के ठीक बगल से शुरू हुआ ये मार्ग मैकूलाल इंटर कालेज के मुख्य द्वार के सामने से होते हुए अंदर की पांच कालोनियों को आपस में जोड़ता है। अम्बेडकरपुरम, सुभाष नगर, कुबेरबगिया,सरपोटगंज और द्वारिका पुरी की जनता पिछले तीस वर्षों से कालोनी के जल भराव और मुख्यमार्ग के दुरुस्तीकरण को लेकर संघर्षरत थी।
बारिश के दिनों में इन कालोनियों के घरों में पानी कमर तक भर जाया करता था यही नहीं मुख्य मार्ग भी पूरी तरह घण्टों के लिये जलमग्न हो जाते थे, नगरनिगम के पम्प द्वारा कई दिनों तक पानी निकालने की फजीहत भी झेलनी पड़ती थी।कालोनी वासियों ने इस समस्या को लेकर कईबार आंदोलन किये यही नहीं स्थानीय जनता ने रायबरेली मुख्य मार्ग भी जाम किया और पुलिसिया कार्यवाही भी झेली लेकिन समस्या जस की तस बनी रही।
सोमवार की सुबह मौजूदा सभासद केएन सिंह ने पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़ कर सड़क निर्माण कार्य को हरी झण्डी दी।पार्षद केएन सिंह ने बताया कि कालोनियों के जल भराव की समस्या को हल किया जा चुका है अब पच्चासी लाख के स्वीकृत बजट से एक किलोमीटर लम्बे मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X