
भास्कर समाचार सेवा
लक्सर। क्षेत्र में हरिद्वार मार्ग पर स्थित श्री सीमेंट लिमिटेड नामक औद्योगिक संस्थान की समाजसेवी संस्था श्री फाउंडेशन ट्रस्ट ने देश सेवा में बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को समर्पित अपनी नमन परियोजना के तहत शहीद वारंट अधिकारी मुरली सिंह बिष्ट की पत्नी पार्वती देवी को निशुल्क रूप से 720 सीमेंट बैग प्रदान किए।
श्री फाउंडेशन ट्रस्ट ने शहीद के परिवार को बड़ी संख्या में प्रदान किया सीमेंट
इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि लक्सर के उप जिला मजिस्ट्रेट वैभव गुप्ता भी शिरकत करने पहुंचे दरअसल श्री फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से समय-समय पर निर्धन कन्याओं के विवाह संपन्न कराने जैसे कार्यों सहित असहाय विद्यालयी छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी सामग्री और ड्रेस का वितरण कर समाज सेवा में अग्रणी कदम उठाए जा चुके हैं। वहीं कोरोना नामक वैश्विक महामारी के दौरान भी श्री फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से मास्क सहित सैनिटाइजर और भोजन का वितरण कर लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए जा चुके हैं।
शहीद परिवारों के प्रति इसी तरह श्रद्धांजलि अर्पित करतें हैं: आलोक
इसके अलावा भी ट्रस्ट की ओर से प्रतिवर्ष कांवड़ यात्राओं में भी अपनी सेवा प्रदान की जा चुकी हैं। ठीक उसी तर्ज पर श्री फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से शहीदों के प्रति समर्पित और निर्मित की गई नमन परियोजना की शुरुआत की गई थी जिसके अंतर्गत ट्रस्ट की ओर से वर्ष 1999 के जनवरी माह में शहीद हुए मुरली सिंह बिष्ट के परिवार को निर्माणाधीन आवास में 720 सीमेंट के निशुल्क बैग वितरण किए गए हैं।
ट्रस्ट के इस सेवाभाव का उप जिला मजिस्ट्रेट वैभव गुप्ता ने भी सराहा है। वहीं संस्थान के वरिष्ठ प्रबंधन अधिकारी आलोक मोरोलिया ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि वह देवभूमि उत्तराखंड की पावन भूमि पर मौजूद रहकर भारतीय सेना में शहीद परिवारों के प्रति अपनी इस सेवा भाव से श्रद्धांजलि देते हैं। उन्होने कहा कि अब तक कुल 100 लाभार्थियों को वह अपनी नमन परियोजना का हिस्सा बना चुके हैं।