बुलंदशहर में एमए पास दम्पति बेच रहा 67 प्रकार की चाय

भास्कर समाचार सेवा

बुलंदशहर ! यूपी के बुलन्दशहर में एक स्नातकोत्तर दम्पति को जब सरकारी नोकरी नही मिली और प्राइवेट में अच्छा वेतन नही मिला तो आत्म निर्भर बनने के लिये एमए पास पति-पत्नी बेचने लगे चाय। हाइली एडुकेटेड लक्ष्मण लोधी और राजकुमारी लोधी की आत्मनिर्भर बनने की कहानी बड़ी ही दिलचस्प हैं। जब एमए पास दम्पति को माकूल जॉब नहीं मिली तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर बन गये कपल चाय वाला, हाइली एडुकेटेड पति- पत्नी ने अपनी चाय की दुकान का नाम भी “कपल चाय वाला” रखा है।

नही मिली सरकारी नोकरी तो बन गये चाय वाले

मूलत: बुलंदशहर के अमरगढ़ में रहने वाले लक्ष्मण लोधी अब अपनी पत्नी राजकुमारी लोधी के साथ बुलंदशहर में एक किराए के मकान में रहते हैं। एमए पास राजकुमारी लोधी की माने तो प्रथम श्रेणी में इंटर पास करने के बाद बीए, एमए एनटीटी, कंप्यूटर डिप्लोमा किया जब सरकारी जाब नही मिली तो 10 साल एक प्राइवेट स्कूल में जॉब की और वेतन महज 09 हज़ार रुपये मिला, कोरोना काल मे ऑनलाइन क्लास करायी तो वेतन भी आधा मिला, ऐसे ही कहानी कुछ एमए पास पति लक्ष्मण लोधी की है लक्ष्मण की माने तो एमए तक पढ़ाई की, लेकिन जब प्राइवेट नोकरी नही मिली तो मजबूर होकर एक फैक्ट्री में प्राइवेट नोकरी की लेकिन अपेक्षित वेतन नही मिलने से आर्थिक तंगी से जूझते रहे, कोरोना काल ने तो कमर तोड़कर रख दी,
राजकुमारी और लक्ष्मण ने प्राइवेट जॉब छोड़कर चाय की दुकान खोल आत्मनिर्भर बनने की ठानी, और बुलंदशहर के बुलंद सिटी माल मे किराये पर दुकान ले “कपल चाय वाला” दुकान खोल ली।

जानिए:क्यो खास है कपल चाय वाला

लक्ष्मण लोधी और राजकुमार लोधी ने बताया किस शहर में हजारों दुकान जाएगी है मगर उनकी चाय की दुकान में खास क्या है पूछने पर बताया उनकी दुकान पर 67 प्रकार की फ्लेवर्ड चाय मिलती है कपल चाय की दुकान कुछ खास बने और दुकान पर चाय की चुस्की लेने वालों की भीड़ लगे बस यही ठान कर कपल चाय वाला ने स्पेशल चाय की वैरायटी है तैयार की है ।

चाय की होम डिलीवरी

बुलंदशहर के बुलंद सिटी में खुली कपल चाय वाले की दुकान पर होम डिलीवरी चाय की सुविधा भी है फोन करता है बुलंदशहर में कहीं भी बनाई जा सकती है दंपति का दावा है कि 15 मिनट में चाय की डिलिवरी दे दी जाती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन