
अमीर नगर खीरी। कस्बे के जहीर हसन अल्पसंख्यक इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने 23 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कस्बे में रैली निकालकर कस्बा वासियों को 23 फरवरी को मतदान करने के लिए प्रेरित किया और बच्चों ने पहले मतदान, फिर जलपान का नारा दिया।
रैली में विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेश कुमार गुप्ता मुख्य अनुशासक इमरान खान ,विरासत अली ,हरिपाल सिंह, लक्ष्मी देवी, पूनम देवी सहित समस्त विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया।