
फिल्म अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्म ‘मेड इन चाइना’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में वह रघु नाम के व्यापारी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में उनके अपोजिट मोनी रॉय नजर आयेंगी। राजकुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा,-‘एक अच्छा बिजनेसमैन बनने के लिए क्या क्या करना पड़ता है रघु भाई को। वही फिल्म जजमेंटल है क्या में बढ़िया काम करने के बाद अब राजकुमार पर्दे पर चाइनीज वायग्रा बेचते नजर आएंगे। डायरेक्टर मिखिल मुसले की ये फिल्म गुजरात के एक मिडिल क्लास आदमी की जिंदगी जो एक नाकामयाब बिजनेसमैन से सफल उद्योगपति बनता है। मेड इन चाइना #इण्डिया का जुगाड़ 25 अक्टूबर को रिलीज हो रहीं है।
अपनी फिल्म के प्रमोशन में राजकुमार राव जोरदार तरीके से लगे हुए हैं. इतना ही नहीं अब राजकुमार ने अपने बिजनेस स्किल्स को अपने फैंस और को-स्टार्स को दिखाना भी शुरू कर दिया है. लियोनार्डो डीकैप्रिओ को पेन बेचने के बाद अब राजकुमार राव अपनी फिल्म स्त्री की को-स्टार श्रद्धा कपूर को चाइनीज वायग्रा की कोशिश कर रहे हैं.
देखिए फनी वीडियो-
https://www.instagram.com/tv/B3yhFrLJAgg/?utm_source=ig_embed
राजकुमार की शेयर की गई इस वीडियो क्लिप में वह एक व्यापारी को स्टैब्लिश होने से पहले किन किन समस्याओं को झेलना पड़ता है इस बारे में बता रहे हैं। वीडियो में उनके साथ सुमित व्यास भी दिखाई दे रहे हैं। राजकुमार इस वीडियो में चाइनीज बोलते दिखायी दे रहे है। इससे पहले फिल्म के कई पोस्टर्स, ट्रेलर और गाने रिलीज हो चुके हैं,
एक अच्छा Businessman बनने के लिए क्या क्या करना पड़ता है रघु भाई को। #MadeInChina #IndiaKaJugaad 25th October. pic.twitter.com/t68YlfUFII
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) October 20, 2019
जिसे सोशल मीडिया पर अच्छा रेस्पॉन्स मिला। फिल्म की कहानी एक असफल गुजराती व्यापारी के जीवन पर केंद्रित है जो अपनी जुगाड़ से एक सफल व्यापारी बनने की कोशिशें करता दिखता है। फिल्म में राजकुमार राव और मौनी रॉय के अलावा बोमन ईरानी, सुमित व्यास, गजराज राव और अमायरा दस्तूर भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म को दीवाली के मौके पर 25 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। फिल्म को दिनेश विजन प्रोड्यूस कर रहे हैं।















