इंदौर। मध्यप्रदेश में बुधवार को विधानसभा की 230 सीट के लिए मतदान जारी है। इसी बीच इंदौर में भी मतदान को दौरान दो मतदान कर्मियों की हार्टअटैक से मौत हो गई। वहीं, गुना में भी बुधवार को सुबह हार्टअटैक से मौत हो गई थी। वही गुना के अलावा इंदौर में भी दो चुनाव अधिकारियों की मौत हुई है.
जानकारी के मुताबिक इंदौर के नेहरू नगर स्थित दीपिका बाल मंदिर में बनाए गए मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी कैलाश पटेल (शिक्षक- उत्कृष्ट विद्यालय महू) को अचानक दिल का दौरा पड़ा। सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने उन्हें तत्काल शैबी अस्पताल पहुंचा, उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, इंदौर में एक अन्य मतदान कर्मी भी मौत की जानकारी मिली है।
इससे पहले गुना के बमोरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पराठ स्थित मतदान केंद्र में तैनात एक पीठासीन अधिकारी सोहन लाल बाथम की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने तीनों मृतक अधिकारियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।
भोपाल में 11 बजे तक 19 प्रतिशत और नरसिंहपुर में 25 प्रतिशत हुआ मतदान
मप्र विधानसभा चुनाव में वोट डालने की प्रक्रिया जारी है। मतदाता बढ़ चढ़ कर मतदान करने के लिए मतदान केन्द्रों पर पहुंच रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे तक भोपाल में 1 लाख 92 हजार 934 लोगों ने मतदान किया। यानी भोपाल में करीब 19 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत बैरसिया में हुआ है यहां 11 बजे तक 26 प्रतिशत मतदान हुआ है।
वहीं ग्वालियर में भी मतदान का प्रतिशत अच्छा है। ग्वालियर में सुबह 10 बजे तक मतदान प्रतिशत इस प्रकार से रहा- 14 ग्वालियर ग्रामीण- 5.92 प्रतिशत, 19 डबरा (अजा) -10.82 प्रतिशत, 17 ग्वालियर दक्षिण-12.01 प्रतिशत, 18 भितरवार-17.4 प्रतिशत, 15 ग्वालियर – 5.80 प्रतिशत, 14 ग्वालियर ग्रामीण- 5.92 प्रतिशत, 19 डबरा (अजा) -10.82 प्रतिशत, 16 ग्वालियर पूर्व-10.59 प्रतिशत रहा। वहीं मिल रही जानकारी अनुसार 11:15 बजे तक नरसिंहपुर जिले की चारों विधानसभा में करीब 25 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
कई जगह ईवीएम खराब
सुबह से ही राज्य के कई इलाकों से ईवीएम खराब होने की खबर आ रही है. इंदौर, ग्वालियर, खरगौन समेत कई विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम बदले गए हैं. अभी तक कुल 20 जगह ईवीएम या वीवीपैट मशीनें बदल दी गई हैं.
मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक 227 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे, वहीं बालाघाट जिले की तीन नक्सल प्रभावित विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही मतदान होगा. राज्य के कुल 5 करोड़ मतदाता करीब 3 हजार उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने जा रहे हैं.