मध्यप्रदेश: महाराष्ट्र और गुजरात से पैदल आ रहे दो मजदूरों की मौत

भोपाल । लॉकडाउन के चलते काम-धंधे बंद होने के कारण दूसरे राज्यों में फंसे मजदरों का पलायन निरंतर जारी है। मजदूरों को अपने राज्यों में भेजने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसके बावजूद कई मजदूर पैदल ही अपने घरों के लिए रवाना हो गए हैं। महाराष्ट्र और गुजरात से पैदल चलकर यूपी जा रहे दो मजदूरों की प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मौत होने के मामले सामने आए हैं।

जानकारी के मुताबिक, यूपी के सिद्दार्थ नगर निवासी आशिक खान महाराष्ट्र के बोरीवली से पैदल चलकर अपने घर के लिए रवाना हुआ था। गुरुवार को देर शाम वह दतिया के झांसी बॉर्डर के पास सिकंदरा बैरियर पर पहुंचा था, तभी उसकी अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां शुक्रवार को सुबह उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि वह बोरीवली से पैदल ही निकला था और यूपी के सिद्दार्थनगर जा रहा था। दतिया जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी है।

वहीं, उत्तरप्रदेश के मल्हारगंज निवसी 32 वर्षीय संतराज पुत्र श्रीकांत शाहनी गुजरात के पालघर से पैदल ही अपने गृहनगर के लिए रवाना हुआ था। गुरुवार को देर रात वह राजगढ़ जिले में उदनखेड़ी टोलटैक्स पहुंचा, जहां अचानक उसकी तबियत खराब हो गई। टोल टैक्स पर मौजूद कर्मचारियों ने उसे राजगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।

खबरें और भी हैं...