छतरपुर । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार अपने चरम पर है। छतरपुर में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड के चार जिलों के भाजपा उम्मीदवारों के प्रचार के लिए छतरपुर पहली बार आए हैं। सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब ऐसी राजनीति में किसी की मां को घसीटने वालों को सबक सिखाना चाहिए। अब क्या मोदी की मां को गाली देने से क्या कांग्रेस के नेताओं की जमानत बच जाएगी।
पिछले 17-18 साल से आपको पराजित करते आया हूं। और आप यहां तक पहुंच गए कि मां को घसीटकर ले आते हैं। यहां भी चुनाव लड़ने वाले लोग मां तक पहुंच जाते हैं क्या। इसके पहले 2013 के विधानसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी ने छतरपुर में आमसभा की थी। मोदी की सभा में चार जिलों दमोह, पन्ना, छतरपुर और टीमकगढ़ जिले के भाजपा उम्मीदवार मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनल्ली से खजुराहो के रास्ते 11.30 बजे छतरपुर पहुंचे और पंडित बाबूराम स्टेडियम में सभा को संबोधित किया। मोदी बुंदेलखंड के 17 उम्मीदवारों को जिताने की अपील की।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि आज मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आज वे मोदी पर हमला बोल रहे हैं। मोदी की मां को बदनाम कर रहे हैं। जिस मां को राजनीति का र मालूम नहीं, वो मां पूजा-पाठ में अपने दिन बिता रही हैं। ऐसे में वे राजनीति में मां को घसीटकर ला रहे हैं। कांग्रेस के लोगों में मोदी से मुकाबला करने की ताकत नहीं।
कांग्रेस की चार पीढ़ी ने क्या काम किया, 55 साल में क्या काम किया. इसका हिसाब लेने का वक्त है। शिवराज ने क्या किया मोदी ने क्या किया। आपके लिए क्या किया यह सोचने की बात है।
मध्य प्रदेश में एक करोड़ मुद्रा योजना के लोन स्वीकृत हुए हैं। इन चार सालों में रोजगार के लिए कम समय में साढे 14 करोड़ लोगों को लोन स्वीकृत हुआ है। किसी ने सैलून चालू किया, टेलरिंग, ऑटो, गेस्ट हाउस शुरू कर दी। जो सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं, वे कन्फ्यूज्ड हैं।
Shivraj ji ko gaali dene se pehle, zara aapke mama ko bhi yaad kar lo. Mama Quattrocchi aur doosre mama Anderson, special hawai jahaz mein unko America pahucha diya gaya tha. Bhopal mein hazaron gas peediton ki maut ka gunehgaar, usko chori chhupe pahcuha diya gaya tha: PM in MP pic.twitter.com/89rtCV5hrM
— ANI (@ANI) November 24, 2018
बेरोजगार युवा रोजगार पाने वाले से ज्यादा रोजगार देने वाला बनना चाहता है। हम देश के नौजवानों को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए उन्हें मजबूती देना चाहते हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, बैंक के दरवाजे हमने देश के नौजवानों के लिए खोल दिए। जिसके पास सपने हैं, जिसके पास संकल्प है, जिसके पास सामर्थ्य है, जिसके पास नेक इरादे हैं। ऐसे करोड़ों नौजवान रोजगार देने का इरादा रखते हैं। इसलिए हमने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना दी।
बेरोजगारी की समस्या पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय नौजवान किसी की मेहरबानी पर जिंदगी बसर नहीं करना चाहता है। सवा सौ करोड़ देशवासियों की सरकार है। कांग्रेस के जैसा कोई रिमोट कंट्रोल नहीं है।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का नाम नहीं लेकर कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री तो आज भी डंके की चोट पर कहते हैं कि जाति में बांटो। कांग्रेस का राज और शिवराज का राज। आपको तराजू तोलकर देखना होगा। किसी भी उम्र के लोग हों आपने 15 साल पहले कांग्रेस के राज में जिन मुसीबतों में गुजारा किया, जिन कठिनाइयों में जिंदगी जी, क्या आप अपनी संतानों को ऐसी जिंदगी जीने के लिए मजबूर करना चाहते हैं क्या..। आपके बेटों को सड़क नहीं मिले, अस्पताल, डॉक्टर नहीं मिले, भ्रष्टाचार के बिना एक कदम आगे न बढ़े, ऐसी जिंदगी देंगे क्या। यदि आप दोबारा ऐसी जिंदगी नहीं चाहते हैं तो यह फैसला कर लेना होगा कि हमारे मां-बाप ने गलती की होगी, लेकिन हम अपने बच्चों के लिए दोबारा कांग्रेस राज लाने की गलती दोबारा करेंगे ही नहीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो मध्य प्रदेश में बदलाव हुए हैं वो न तो राजा लाए हैं न कोई और लाया है। यह तो शिवराज लाए हैं। मोदी ने कहा कि जब आप वोट देने जा रहे हैं तो आपको याद रखना होगा कि 15 साल पहले आपने कांग्रेस पार्टी को चुन-चुन कर क्यों साफ कर दिया था। किसी कोने में बचने नहीं दिया था। आपका ये गुस्सा क्यों था। आपकी कांग्रेस के प्रति इतनी नाराजगी क्यों थी। ये नाराजगी इसलिए थी कि उन्होंने राजनीति करना जातिवाद करना, भाई-भतीजावाद करना, अपना-पराया करना एक-को दूसरे से लड़वाना, समाज में खाई पैदा करना, बंटवारा पैदा करवा देना और इसी को वे राजनीति मानते थे। और उसी से चुनावी राजनीतिक गणित बैठाया करते थे।
चुनाव नजदीक आते ही भाजपा का उत्साह बढ़ गया है। कांग्रेस खेमे में डर बैठ गया है। वहां अब सरकार बनाने की बात नहीं है। वहां तो किसकी जमानत बचाई जाए यह डर सताने लगा है।
मोदी ने कहा कि सतना में दुर्घटना में मारे गए बच्चों के परिवार के दुख में शरीक हूं। मोदी ने कहा कि कांग्रेस राज में पानी नहीं मिलता था। बुंदेलखंड में सिंचाई के साधन बढ़े। 15 सालों में मध्य प्रदेश को मुसीबतों से भाजपा ने बाहर निकाला है। लिहाजा, भ्रष्टाचार से मुक्त जिंदगी के लिए भाजपा को चुनें।
ये भी हैं पीएम मोदी के साथ
प्रधानमंत्री की आमसभा के लिए चार जिलों के भाजपा उम्मीदवार बुलाए गए थे। इनमें छतरपुर से अर्चना सिंह, महाराजपुर से मानवेन्द्र सिंह, बड़ामलहरा से ललिता यादव, चंदला से राजेश प्रजापति, बिजावर से पुष्पेन्द्रनाथ पाठक, राजनगर से अरविंद पटेरिया हैं। वहीं, पन्ना से बृजेन्द्र प्रताप सिंह, पवई से प्रहलाद लोधी, गुनौर से राजेश वर्मा, टीकमगढ़ से राकेश गिरि गोस्वामी, पृथ्वीपुर से अभय यादव, जतारा से हरिशंकर खटीक, खरगापुर से राहुल लोधी,निवाड़ी से अनिल जैन, दमोह के जयंत मलैया, पथरिया के लखन पटेल, हटा से पुरुषोत्तम लाल प्रधानमंत्री की सभा में बुलाए गए हैं।