
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । हसवा विकासखंड के ग्राम शिवपुर मजरे रामपुर थरियांव के ग्रामीणों ने गांव के ही माफिया पर अराजकता का आरोप लगा हल्लाबोल कर दिया।सैकड़ों ग्रामीणों ने थाना घेर लिया। ग्रामीण कमलेश, शेरसिंह, झुरी, कैलाश, रमेश, सुरेद्र,, फूलदुलारी, रामप्यारी, सुमित्रा देवी आदि ने बताया कि गांव का ही रामेश्वर पुत्र स्व शंकर लोधी अपने भाई छैला, जागेश्वर, विजयी के साथ मिलकर गांव में तालाबी भूमि मे कब्जा कर रखा है जिसका रकबा लगभग तीस बीघे है। अवैध कब्जेदारी में प्रधान पति और लेखपाल द्वारा पूर्ण संरक्षण दिया जा रहा है। जो मोटी रकम लेकर ग्राम पंचायत की हजारों बीघे सरकारी जमीन पर माफियाओं द्वारा कब्जा करवा रहे हैं।
प्रधान व राजस्व विभाग की मिली भगत से तीस बीघे तालाब पर हो गया कब्जा
पूरे गांव के लोग एकराय होकर रामेश्वर लोधी के खिलाफ थाने पहुंच गए। ग्रामीणों ने पुलिस पर संरक्षण देने का आरोप लगाया है। उनका कहना रहा कि पुलिस माफिया के कहने पर ग्रामीणों को परेशान करती है और थानाध्यक्ष ने शिकायती पत्र तक नही लिया है।
ग्रामीण रमेश लोधी व कमलेश ने बताया कि उनका पुस्तैनी मकान बना हुआ है जिसे गिरवाकर वह नया मकान निर्माण करवाना चाहते हैं लेकिन रामेश्वर अपने भाइयों के साथ दबंगई कर रुकवा देता है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार अवैध कब्जे की लिखित शिकायत दी जा चुकी है लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है और न ही कब्जा खाली करवाया गया है। मामले के बाबत एसडीएम अवधेश कुमार निगम ने कहा कि तालाब को अवैध कब्जों से मुक्त कराया जाएगा।