भारत की मैग्‍नेटिक हिल, जहां बिना स्‍टार्ट किए चलने लगती है गाड़ी ! अगर आप भी सोच रहे जाने की तो हो जायें सतर्क

यह जगह लद्दाख की पहाड़ी में स्थित है

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

आपने उल्‍टी बहने वाली नद‍ियों के बारे में सुना होगा. जैसे भारत की नर्मदा नदी. गुजरात और मध्य प्रदेश से होकर गुजरने वाली यह नदी देश की इकलौती रिवर है जो उल्‍टी बहती है. लेकिन क्‍या आप किसी ऐसी जगह के बारे में जानते हैं, जहां बिना स्‍टार्ट किए गाड़ी ऊपर की ओर चलने लगे. हम लुढ़कने की बात नहीं कर रहे, नीचे से ऊपर की ओर जाने की बात कर रहे. जी हां, आप सोच रहे होंगे कि ऐसी भी कोई जगह जो सकती है. तो बता दें कि ऐसी एक जगह है और वह भी अपने ही भारत में. जहां चीजें नीचे की ओर जाने के बजाए ऊपर की ओर जाती हैं. इतना ही नहीं, अमेरिका में भी ऐसी एक जगह है. आइए जानते हैं इसकी पूरी कहानी.

भारत में यह जगह लद्दाख की पहाड़ी में स्थित है, जिसे मैग्‍नेटिक हिल (Magnetic Hill) के नाम से जाना जाता है. जब आप लेह-कारगिल हाईवे पर लेह शहर से तकरीबन 30 किलोमीटर की दूरी पर पहुंचते हैं तो आपको यह जगह मिलेगी. जहां अन्‍य पहाड़ों पर गाड़ियां नीचे की ओर जाती हैं, वहीं यहां गाड़ियां ऊपर की ओर जाती हैं.

दरअसल, गुरुत्‍वाकर्षण की वजह से यहां वाहन ऊपर की ओर खिंचते हैं. अगर आप कोई वाहन यहां छोड़ दें तो वह 20 किलोमीटर प्रत‍ि घंटे की रफ्तार से ऊपर की ओर जा सकती है. लद्दाख के लोग कहते हैं कि यहां एक समय ऐसी सड़क थी जो लोगों को स्वर्ग की ओर ले जाती थी. जबक‍ि साइंस के मुताबिक, मैग्नेटिक हिल के पीछे दो सिद्धांत हैं, पहला मैग्‍नेटिक फोर्स का सिद्धांत और दूसरा ऑप्टिकल भ्रम का सिद्धांत. मैग्‍नेटिक फोर्स की वजह से एक बल पैदा होता है, जिससे वाहन ख‍िंचते हैं. तमाम लोगों को भ्रम भी है.

मैग्‍नेटिक हिल मॉन्कटन –

ठीक इसी तरह की मैग्‍नेटिक हिल मॉन्कटन में है. इस हिल पर ऐसा मैग्‍नेटिक प्रभाव है कि बिना स्टार्ट किए ही गाड़ी चलने लगती हैं. इस हिल का पता 1930 में चला था. इस जगह के रहस्य के बारे पता लगाने का काम अभी भी जारी है. यह जगह आज एक टूरिस्ट प्लेस बन चुकी है. एक्‍सपर्ट के मुताबिक,यह घटना वास्तव में एक ऑप्टिकल भ्रम है. दरअसल, जो रोड ऊपर की ओर झुकाव वाला प्रतीत होता है, वह वास्तव में एक बड़े ढलान का हिस्सा है. इससे हमारे दिमाग में एक भ्रम पैदा हो जाता है कि यह ऊपर की ओर जा रहा है. जब कोई वाहन जाता तो हमें यह चढ़ता हुआ नजर आता है.

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं” महाकुंभ में बाबा ने राहगीर की कर दी कुटाई, वीडियो वायरल कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा