महाकुंभ : ऊर्जा मंत्री ने अथक परिश्रम करने वाले विद्युत कार्मिकों को किया सम्मानित

  • विद्युत कार्मिकों की बदौलत महाकुम्भ की रोशनी की पूरी दुनिया ने की प्रशंसा

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन एवं सुचार विद्युत आपूर्ति एवं मेला क्षेत्र में बेहतर लाइटिंग के लिए निरंतर प्रयास करने वाले विद्युत अधिकारियों एवं कार्मिको को सम्मानित किया। उन्होंने सभी कार्मिकों को सम्मान देने के लिए यूपीपीसीएल के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और उनके कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि विद्युत कार्मिकों के मेहनत एवं लगन से महाकुंभ 2025 की खूबसूरती और लाइटिंग की प्रशंसा पूरी दुनिया ने की है।

यहां तक कि अंतरिक्ष स्टेशन से अमेरिकी यात्री ने भी ट्वीट कर महाकुभ मेला क्षेत्र को दुनिया का सबसे प्रकाशवान स्थल बताया। महाकुंभ के दौरान 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु देश दुनिया से प्रयागराज पहुंचे। सभी ने यहां की विद्युत व्यवस्थाओं और प्रकाश की प्रशंसा की। इसके लिए हमारे सभी विद्युत कार्मिक प्रशंसा एवं सम्मान के पात्र हैं।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बुधवार को शक्ति भवन में महाकुंभ में अथक परिश्रम करने वाले विद्युत कार्मिकों को सम्मानित किया और उनके कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेला क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा कुल 478.05 करोड रुपए की स्थाई एवं अस्थाई कार्य कराए गए। इसमें 132/33 कवि के कई उपकेंद्रों की स्थापना, 52 किलोमीटर 33 केवी लाइन का निर्माण, 66 नए वितरण परिवर्तनों की स्थापना तथा 32 वितरण परिवर्तनों की क्षमता वृद्धि के कार्य कराए गए।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इसी प्रकार संपूर्ण मेला क्षेत्र में निर्वात विद्युत आपूर्ति हेतु 173 किलोमीटर की 11 केवी लाइन एवं 1405 किलोमीटर की एलटी लाइन का निर्माण किया गया। 250 ट्रांसफार्मर मेला क्षेत्र में लगाए गए तथा 52 हजार विद्युत पोल स्थापित किए गए। मेला क्षेत्र में बेहतर प्रकाश की व्यवस्था के लिए 75 हजार से अधिक एलइडी स्ट्रीट लाइटों की स्थापना कराई गई। निर्वाध विद्युत आपूर्ति के लिए 11/04 केवी उपकेद्रों पर 85 जनरेटर भी स्थापित किए गए तथा 2000 हाइब्रिड सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना की गयी। किसी भी प्रकार की विद्युत दुर्घटना को रोकने के लिए विद्युत की सुदृढ़ व्यवस्था की गई।

इसके लिए 10 से 12 किलोमीटर लाइन को भूमिगत किया गया, इन सभी कार्यों से कुंभ मेला क्षेत्र को निर्वाध विद्युत आपूर्ति मिली। विद्युत आपूर्ति को लेकर कहीं से भी कोई समस्या कुंभ के दौरान नहीं आई, न ही किसी प्रकार की विद्युत दुर्घटना की शिकायत हुई। उन्होंने बताया कि 52 हजार विद्युत पोल पर क्यूआर कोडिंग कराई गई, इससे लोगों को खोजने तथा जगह की पहचान करने में आसानी हुई। मेला के दौरान विद्युत संबंधी शिकायतों 1920, 112, खोया पाया तथा मेला कंट्रोल रूम द्वारा भी अन्य विभागों से संबंधित प्राप्त शिकायतों की निस्तारण के लिए प्रयोग किया गया।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि महाकुंभ के दौरान निर्वाध विद्युत आपूर्ति देकर हमारे विद्युत कार्मिकों ने बहुत ही साहसिक कार्य किया है। ऐसे ही साहसपूर्ण कार्यों की जरूरत है, जिससे कि प्रदेशवासियों को बिना किसी व्यवधान व असुविधा के विद्युत आपूर्ति मिल सके।

उन्होंने अपर मुख्य सचिव ऊर्जा श्री नरेंद्र भूषण, पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार गोयल, प्रबंध निदेशक पंकज कुमार, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक जितेंद्र नरवाया, प्रयागराज के मुख्य अभियंता पीके सिंह, अधीक्षण अभियंता कुंभ मनोज गुप्ता और अधिशासी अभियंता कुंभ अनूप सिन्हा एवं प्रवीण कुमार, सहायक अभियंता कुंभ आशुतोष शुक्ला, प्रदीप कुमार दुबे, बृजेश कुमार पांडे बालकृष्ण तिवारी, अतुल कुमार वमार्, बीबी राय, वीरेंद्र कुमार पाल, एन0के0 यादव, विनीत कुमार शुक्ला, हर्ष गुप्ता, शिवम रंजन तथा अवर अभियंता कुंभ अतुल श्रीवास्तव, कपिल देव तिवारी, अमरेश कुमार गोड, पंकज सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह पटेल, बृजेश कुमार, अनुज कुमार सिंह, राहुल यादव, जेपी पाठक, शिवेंद्र यादव, सौरभ मौर्य, सीपी भारती, रविशंकर, अरविंद कुमार, सुबोध कुमार सिंह, कुंदन सिंह, जसवंत सिंह, प्रदीप कुमार वर्मा, कृपा शंकर, शिव व्रत यादव को सम्मानित किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन