अखाड़े में कलाकारों ने करतब दिखाकर सभी का मन मोह लिया
भास्कर समाचार सेवा
अनूपशहर। नगर में अष्टमी के अवसर पर विशाल महाकाली शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। अनूपशहर में रामलीला सेवा समिति व आढ़ती यूनियन के संयुक्त तत्वाधान में नवरात्र की अष्टमी तिथि को परंपरागत रूप से महाकाली की भव्य शोभायात्रा बैंड बाजों व सुंदर झांकियों के साथ निकाली गई। काली शोभायात्रा का उद्घाटन मुख्य अतिथि डिबाई विधायक सीपी सिंह ने विधि विधान से पूजन कर किया। उसके बाद मां काली शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कस्बे के मुख्य चौराहे पर लाइटिंग की व्यवस्था की गई मुख्य चौराहों को गुब्बारे से सजाया गया। शोभायात्रा में अलीगढ़ व दिल्ली के नामी-गिरामी बैंड आए जो आकर्षण का केंद्र रहे। कस्बे में जगह-जगह मां काली की आरती उतारी गई। सोमवार को देर शाम काली की शोभायात्रा टाउन बिजली घर के समीप स्थित काली मठ से प्रारंभ हुयी। जिसको प्रारम्भ करवाने में रामलीला समिति के अध्यक्ष अभय गर्ग, संरक्षक दिनेश चंद बंसल, आढती यूनियन के अध्यक्ष विपिन बंसल, सचिव गोविंद वार्ष्णेय का विशेष सहयोग रहा।शोभायात्रा नगर के मुख्य बाजार इमली बाजार चौराहा, लुधियाना से होते हुए चामुंडा मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। काली शोभायात्रा अखाड़ा गंगन सिंह के खलीफा मुकेश वार्ष्णेय तथा विजय लोधी के निर्देशन में निकाली गई जिसमें काली का स्वरूप सुनील सैनी तथा महिषासुर का स्वरूप गौरव सैनी ने धारण किया। कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिसकर्मी शोभायात्रा में मुस्तैद रहे। इस दौरान शोभायात्रा में अभय गर्ग, विनीत बंसल, पवन गोयल, विपिन बंसल, सतीश वार्ष्णेय, गोविंद वार्ष्णेय, सुशील बंसल सुनील शर्मा, राधे श्याम गर्ग, अजब सिंह, योगेश सैनी, संदीप गोयल अजीत कुमार प्रवीन बंसल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।