महाकुंभ : 32 वर्षों से नहीं किया स्नान, साढ़े तीन फिट के संत की अनूठी प्रतिज्ञा

महाकुंभ : आस्था का महापर्व महाकुंभ जल्द ही शुरू होने वाला है। लेकिन अभी से ही देश-विदेश से संतो, बाबाओं और तपस्वियों का आना शुरू हो गया है। अपने अनूठे व्रत,प्रतिज्ञाओं और चमत्कारों से ये बाबा श्रद्धालुओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।

आसाम के कामख्या धाम से आये गंगापुरी महाराज अपने कद और प्रतिज्ञा को लेकर चर्चा में हैं। 57 वर्षीय गंगापुरी महाराज की लंबाई करीब साढ़े तीन फिट है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि 32 वर्षों से बाबा ने स्नान नहीं किया है। बाबा अपने कद को अपनी कमजोरी नहीं बल्कि शक्ति मानते हैं। बाबा का कहना है कि लंबाई का उनके जीवन पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा है और वह बचपन से ही सन्यासी बन गए थे। यह उनकी साधना को शक्ति देता है।

क़रीब साढ़े तीन फिट लंबे बाबा अपनी प्रतिज्ञा के कारण भी चर्चा में हैं,जिसके अनुसार उन्होंने 32 वर्षों से स्नान नहीं किया है,केवल उनकी जटा का ही स्नान होता है। उनका दावा है कि यही आध्यात्मिक स्नान है। उन्होंने बताया कि यह उनकी एक खास प्रतिज्ञा का हिस्सा है।

गंगापुरी जी महाराज के अनुसार गुरु के आशीर्वाद से अब तक बिना स्नान किए खुद को स्वस्थ और प्रसन्न रखे हुए हैं। उनका कहना है कि जब उनकी कुछ प्रतिज्ञा है जब वह पूरा होगा, तभी स्नान करेंगे। बाबा ने कहा कि महाकुंभ में वे स्वयं स्नान नहीं करेंगे, बल्कि केवल उनकी जटा को स्नान कराया जाएगा और जटा का स्नान ही महत्वपूर्ण होता है. शरीर की तुलना में यह आध्यात्मिक स्नान का प्रतीक है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें