सहारनपुर। विशाल सैनी समिति द्वारा महाराजा भागीरथ की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में वक्ताओं ने समाज मे नशा,दहेज व कुप्रथाओं को समाप्त करने का संकल्प लिया।
जनमंच सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा मां गंगा व राजा भगीरथ के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
वर्चुवल मीटिंग के माध्यम से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाज के विकास पर विस्तार से चर्चा करते हुए सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि महाराज भगीरथ ने मानव कल्याण के लिए गंगा को धरती पर अवतरित किया था।समाज को भी सर्व समाज के सहयोग से विकास करना होगा।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी,पूर्व विधायक नरेश सैनी, विधायक कमलेश सैनी आदि ने भी समाज चिंतन के साथ विचार व्यक्त करते हुए ज्योतिबा फुले और माता सावित्रीबाई फुले के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने समाज के दबे कुचले लोगों को शिक्षित करने का कार्य किया।
इस दौरान समिति के कई पदाधिकारी व समाज के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।