महराजगंज : अंत्येष्टि‍ स्थल निर्माण को लेकर हुई बैठक

शीघ्र पूर्ण हो अंत्येष्टि स्थल : सीडीओ
महराजगंज।
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में अन्त्येष्टि स्थल निर्माण कार्य वित्तीय 2020-21 एवं 2021-22 की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी के कक्ष में आहूत की गयी। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 के अपूर्ण अन्त्येष्टि स्थलों जड़ार एवं बहुआर कला पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए 29-04-2022 तक पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया गया तथा उक्त के अतिरिक्त अन्य ग्राम पंचायतों में अन्त्येष्टि स्थल का बाउण्ड्रीवाल एवं द्वार का निर्माण कार्य भी दिनांक 29-04-2022 तक पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया है।वित्तीय वर्ष 2021-22 के अन्त्येष्टि स्थलों में से 04 को अगले 20 दिवस में पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया, शेष 02 अन्त्येष्टि स्थल क्रमशः ग्राम पंचायत सोहवल विकास खण्ड परतावल एवं ग्राम पंचायत बरवां विद्यापति विकास खण्ड सिसवा की धनराशि देर से प्राप्त होने के कारण शिघ्र अतिशिघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी के0 बी0 वर्मा के साथ जिला परियोजना प्रबन्ध विशाल कुमार एवं सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के सचिवगण सुधीर सिंह, राधाबल्लभ नायक, ऋषिकेश पटेल, सर्वजीत गुप्ता, चन्द्रप्रकाश गुप्ता, गोपेश्वर पटेल एवं शिवसागर पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना