महाराजगंज : नेपाली शराब के साथ अभियुक्ता गिरफ्तार

दैनिक भास्कर
ठूठीबारी/महाराजगंज।
नेपाल बार्डर से सटे बरगदवा थाने के पुलिस टीम ने पडियाताल मंदिर के समीप चेकिंग के दौरान 42 शीशी नेपाली शराब के साथ एक अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिला की एक महिला नेपाल से शराब लेकर भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने वाली है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने पडियाताल मंदिर के समीप चेकिंग दौरान शुरू कर दी इसी बीच एक महिला के कब्जे से 42 शीशी अवैध नेपाली शराब बरामद हुआ। पूछताछ पर आरोपित अभियुक्ता ने अपना नाम शीला पत्नी उत्तन हरिजन निवासी खैराहवा जंगल बताई।

इस संबंध में बरगदवा प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय ने बताया कि आरोपित अभियुक्ता के खिलाफ 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन