महाराजगंज। विगत दिनों जुमे के नमाज के बाद हुई हिंसा के दृष्टिगत जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च किया गया।फ्लैग मार्च मुख्य चौराहा से बस स्टेशन, मदरसा जामा मस्जिद, इण्टरमीडिएट कालेज, पाकड चौराहा से होते हुए चौक रोड पर नहर तक निकाला गया।
जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने लोगों से अपील की है कि जनपदवासी किसी तरह के अफवाह या बहकावे में न आयें और जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। जिलाधिकारी ने कहा यदि कोई व्यक्ति अराजकता पैदा करने का दोषी पाया जाता है,तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, ताकि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले तत्वों से निपटा जा सके। इसके अतिरिक्त सभी संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके साथ ही अतिरिक्त बल को भी तैनात रखा गया है।