दैनिक भास्कर ब्यूरो
महराजगंज। पनियरा पुलिस ने साढ़े सात वर्ष की फुफेरी बहन का अपहरण कर भागे युवक की खोजबीन के दौरान चौबीस दिन बाद अपहृत बालिका को गोरखपुर रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया है। साथ ही बाइक भी नौतनवा से बरामद किया है। जबकि आरोपी युवक पुलिस के हाथ नहीं लग सका और अभी भी फरार है।पनियरा थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि अपहृत बालिका को गुरुवार की सुबह गोरखपुर रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद किया गया है। उसे आरोपी द्वारा वहा लावारिस छोड़ा गया था। वही नौतनवां से पुलिस ने बाइक भी बरामद किया है। आरोपी ने बाइक वहां के किसी को दी थी। उस व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपी अभी फरार है।
उल्लेखनीय है कि घटना को लेकर अपहृता की बरामदगी के लिए पुलिस की पांच टीमों का गठन किया था जिसमे दो टीम जिले व तीन थाने स्तर से गठित की गई थी। इधर परिजनों का रो रो के बुरा हाल था। उन्हें इस बात का डर सता रहा था कि कही जूही के साथ कुछ अनहोनी न घट जाए। ग्राम पंचायत मंसूरगंज निवासी बृजेश चौधरी की मौसी के बेटी का बाइस वर्षीय पुत्र दीपक निवासी गोरखपुर जनपद के बालापार थाना चिलुआताल लगभग डेढ़ माह से उनके यहां रह रहा था। परिवार के लोग भी घर की सदस्य की तरह उसकी देख भाल करते थे। पेशे से ड्राइवर बृजेश गाड़ी खरीदना चाह रहे थे। दीपक ने गाड़ी दिलाने के बहाने अपने खाते में दो लाख रुपया भी ट्रांसफर करवा लिया था।
इसी बीच चार अप्रैल की शाम बृजेश की नई प्लेटिना गाड़ी से मेला दिखाने के बहाने उसकी साढ़े सात वर्ष की पुत्री जूही को लेकर फरार हो गया था। इस मामले में दो दिन बाद बृजेश ने थाने पर तहरीर दी थी और पुलिस ने धारा 363, 406 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया था । मौके पर जांच पड़ताल के लिए अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह भी पहुंचे थे। वही अपहृत बालिका की सकुशल बरामदगी के बाद पनियरा थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बालिका को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। बहुत जल्द मुख्य आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होगा।