दैनिक भास्कर ब्यूरो
महाराजगंज। कोल्हुई जिले में विगत को कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम परासखांड़ में सीता राम चौरसिया के 8 वर्षीय पुत्र की तालाब में मिली लाश का मामला तूल पकड़ने से पिता की मांग पर उप जिलाधिकारी फरेंदा के अनुमति से नायब तहसीलदार फरेंदा कब्र पर पहुंच कर शव को निकलवाये ।जिसे कोल्हुई पुलिस पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी।
ज्ञात हो विगत गुरुवार को परासखांड निवासी सीता राम का 8 वर्षीय पुत्र शिवम प्राथमिक विद्यालय से पढ़ कर लौटते समय कुछ बच्चों के साथ पोखरी में नहाने चला गया।काफी वक्त बीतने के बाद जब घर नहीं आया तो खोजबीन करने पर उसकी लाश पोखरी में मिली।जिसे घर ले गए तो घर में कोहराम मच गया।बाद में परिजनों ने शव को दफना दिए।शुक्रवार को बच्चे का पिता सीता राम चौरसिया ने कोल्हुई थाने में तहरीर देकर उक्त बच्चे की हत्या करने की आशंका जाहिर करते हुए पोस्ट मार्टम कराने की मांग किया था। जिस पर थानाध्यक्ष द्वारा मजिस्ट्रेट की अनुमति मांगा गया था।
इस मामले थानाध्यक्ष कोल्हुई महेंद्र यादव ने बताया उप जिलाधिकारी फरेंदा के आदेश पर नायब तहसीलदार फरेंदा कब्र पर पहुंच कर शव को निकलवाए।जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।जब कि मृतक बच्चे के पिता सीता राम से पूछने पर कहा इस मामले में पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।