भास्कर ब्यूरो।
कोल्हुई/बृजमनगंज,महाराजगंज।आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना के छूटे हुए लाभार्थियों को इस योजना से लाभ के लिए अंत्योदय कार्ड के सदस्यों, पात्र गृहस्थी, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, SECC सूची के छूटे लाभार्थी गण को जोड़ने के लिए 28 अगस्त से 10 दिवस का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे आशा कार्यकत्री और आंगनवाड़ी द्वारा छूटे हुए लोगो को पंचायत भवन पर बुलाकर उनका कार्ड बनवाया जा रहा है।
जिस की विकास विभाग और राजस्व टीम द्वारा मॉनिटरिंग किया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 28 अगस्त से दस दिवस के लिए अभियान चलाया जा रहा है।जिस में सरकार द्वारा गरीबों निर्बलों के उत्थान के लिए चलाए गए इस महत्वपूर्ण अभियान के तहत गाँव में गोष्ठी तथा भ्रमण कर लोगो को इसके बारे में बताया जा रहा है। वहीँ राशन क़ी दुकानों पर कोटेदार के माध्यम से भी कार्ड बनाने के लिए पंचायत भवन पर मोबलाइज करके पंचायत सहायक के माध्यम से कार्ड बनाया जा रहा है।
इस बाबत बृजमनगंज ब्लाक के ए डी ओ पंचायत गुलाब पाठक ने बताया जिला अधिकारी के निर्देशन में सभी नगर पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों पर पंचायत सहायको द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया जारी है।संबंधित पात्रता से संबंधित लोग अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें। इस संबंध में बृजमनगंज ब्लाक के ग्राम प्रधान असद अहमद और प्रधान प्रतिनिधि नीरज गौड़ ने ग्रामीणों से आयुष्मान कार्ड सुनिश्चित तौर से बनवाने की अपील की है। ..