महराजगंज : बरगदवा थानेदार ने की गरीब परिवार की मदद

दैनिक भास्कर

ठूठीबारी/महराजगंज। बरगदवां थाना क्षेत्र के एक गांव में गरीबी का दंश झेल रही एक महिला को थानाध्यक्ष ने उसके रहने के लिए आशियाना बनवाकर दिया तो महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आंखों में आंसु लिए महिला ने प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय को आभार व्यक्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरा निवासिनी संतोला देवी ने बताया की मेरे पति मेवा मौर्या का शराब पीने के कारण कुछ वर्ष पूर्व मौत हो गया। 6X6 के मकान में तिरपाल तान कर अपने दो पुत्री व एक पुत्र के भरण पोषण व उनके परवरिश के लिए दैनिक मजदूरी कर घर का खर्च चलाती हूं।

गरीब असहाय की मदद करना सबका नैतिक कर्तव्य-सुनील राय थानाध्यक्ष

प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय सोमवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान उस गरीब असहाय का जब मकान की स्थिति देखा तो परिवार के बारे में जानकारी हासिल कर मंगलवार को उसके घर पर लगें तिरपाल हटवा और सिमेंट का शेड डलवा कर राशन सामग्री भी दिया।

ग्राम प्रधान से असहाय परिवार को हर माह राशन व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास देने की अपील की। इससे क्षेत्र में थानाध्यक्ष के इस फैसले की सराहना खूब हो रही है।बरगदवां थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय ने बताया की गरीब असहाय व पीड़ित परिवार की मदद करना हम सबका नैतिक कर्तव्य है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें