महाराजगंज : निचलौल पुलिस की बड़ी सफलता चौबीस घण्टे के अन्दर दो अपराधी गिरफ्तार

गैंगेस्टर व पुरस्कार घोषित दो शातिर अपराधियों के पास से नशीले पदार्थ बरामद

भास्कर ब्यूरो

महाराजगंज। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ द्वारा गैंगेस्टर के अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार को गैंगेस्टर एक्ट का सक्रिय वांछित पुरस्कार घोषित अपराधी अपने साथी अपराधी को स्वाट टीम व थाना निचलौल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सत्येन्द्र सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा 25 हजार रूपये का पुरस्कार की घोषणा दिनांक 21.01.2022 को की गयी थी। विगत चौबीस घंटे के अन्दर दो पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी  गिरफ्तार किये गये।

एक गैंगेस्टर सुनील साह श्रीराम साहनी निवासी मल्लाह टोला वार्ड आदर्श चौराहन थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया उम्र करीब 27 दिनांक 28.05.22 को दिन में गिरफ्तार किया गया था इसी प्रकरण से सम्बन्धित दूसरा पुरस्कार घोषित सत्येन्द्र सिंह उपरोक्त की रविवार को गिरफ्तारी हुई ।

गिरफ्तार किये गये अपराधी सत्येन्द्र सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी महल्लाह टोला वार्ड आदर्श चौराहा थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया उम्र 25 वर्ष व अरबिन्द निषाद पुत्र रामकृपाल निषाद ग्राम गड़ही थाना गगहा जनपद गोरखपुर उम्र 28 वर्ष की गई।

अभियुक्त सत्येन्द्र सिंह के कब्जे से 85 ग्राम नशीला पदार्थ अल्प्राजोलम तथा आठ सौ रूपये सम्बन्धित मु 129/22 धारा 380/411 भादवि थाना निचलौल, महराजगंज और अरबिन्द निषाद के कब्जे से 88 ग्राम नशीला पदार्थ अल्प्राजोलम तथा सात सौ रूपये सम्बन्धित में 129/22 धारा 380/411 और अन्य सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना