दैनिक भास्कर व्यूरो
महाराजगंज । चौक बाजार पंचायत भवन मधुबनी गांव में मिठौरा ब्लॉक के धात्री एवं गर्भवती महिलाओं के साथ जागरूकता कार्यक्रम किया गया।जिसमें महिला कल्याण विभाग से जिला समन्वयक संजा देवी द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार व महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाएं जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड व सामान्य, निराश्रित महिला पेंशन, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए धात्री एवं गर्भवती माताओं संतुलित आहार/खानपान एवं व्यक्तिगत साफ सफाई, गर्भवती में विशेष देखभाल, संस्थागत प्रसव के फायदे तथा नवजात शिशुओं को 6 माह तक विशेषकर स्तनपान कराने के फायदे व तरीके के बारे में चर्चा करके जानकारी दिया।
वालेंटियर नीता द्वारा बताया गया की माता का दूध नवजात के लिए अमृत माना जाता है इस लिए 6 माह तक केवल स्तनपान एवं उसके पश्चात अनुपूरक आहार देना चाहिए जिससे कि बच्चों का शारिरिक एवं मानसिक विकास बेहतर तरीके से हो पाए तथा गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व एवं प्रसव पश्चात 1000 (एक हजार) दिन के बारे में चर्चा करके गर्भावस्था के दौरान नियमित जांच, टीकाकरण, तिरंगा भोजन, भरपूर नींद, आयरन की गोली के सेवन व नवजात शिशु की देखभाल, शिशु रक्षक टिके आदि के बारे में चर्चा करके जानकारी दिया ।
अंत मे इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसायटी द्वारा धात्री माताओं को पांच प्रकार के मौसमी फल वितरण करके प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पूनम श्रीवास्तव, विंध्यवासिनी देवी, संगीता देवी, आशा कार्यकर्ती रंभा, सीमा, ज्ञानती, सी.एच.ओ. सुधा, सी.आर. पी. मंजू देवी, सहायिका सुनीता, उषा देवी, बैंक सखी पुष्पा धात्री/ गर्भवती राधा, आभा,मंशा, प्रियंका, व अभिभावक आदि की उपस्थित रहीं।