सिंदुरिया, महराजगंज। आज जगदौर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का सीएमओ ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्य समस्याओं की जानकरी लेते हुए उसकी दूर करने का आश्वासन भी दिया। बतातें चले कि आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीना वर्मा ने जगदौर स्थित अस्पताल पर आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान लेबर रूम, पीएनसी,लैब, इटीसी का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जानी समस्या, निजात दिलाने का दिया भरोसा
वहीं चिकित्सा अधीक्षक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाली समस्याओं से भी अवगत हुई। वहीं आने वाली समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण करने का भी अस्वासन दिया। इस दौरान बीपीएम नवनीत उपाध्याय,बीसीपीएम अवनीश पटेल,स्टॉप नर्स सीमा मिश्रा,सलोनी गुप्ता,एएनएम अल्का चौरसिया, विजय लक्ष्मी पटेल सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।